
– कुछ बिंदुओं पर आपत्ति, डीएम से करेंगे मुलाकात
मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । विन्ध्य विकास परिषद द्वारा पंडा समाज की चुनाव प्रक्रिया के तहत साधारण तीर्थपुरोहितों के लिए निःशुल्क फार्म वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार तक कुल 480 फार्म वितरित किए जा चुके हैं। फार्म लेने के बाद कई तीर्थपुरोहित परिषद का बकाया शुल्क भी जमा कर चुके हैं।
परिषद के लिपिक ईश्वरदत्त त्रिपाठी के मुताबिक, अब तक करीब 15 हजार रुपये शुल्क के रूप में जमा हो चुके हैं। हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों ने फार्म नहीं लिए हैं।
इस बीच, फार्म में दर्ज कुछ बिंदुओं को लेकर पंडा समाज ने आपत्ति जताई है। समाज के पदाधिकारियों ने कहा है कि वे जल्द ही इस विषय पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात करेंगे, ताकि आपत्तिजनक बिंदुओं पर चर्चा की जा सके।
परिषद की ओर से फार्म वितरण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, और चुनाव को लेकर तैयारियां तेज होती दिख रही हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
