
प्रयागराज, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मंडल में ट्रेनों के सुचारू संचालन एवं यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में 01 जनवरी से 26 नवम्बर तक कुल 4705 लोगों को अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई।यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी ने देते हुए बताया कि जनवरी 2025 में 245 लोग गिरफ्तार, फरवरी में 125, मार्च में 246, अप्रैल में 413, मई में 599, जून में 617, जुलाई 2025ः 579, अगस्त में 564, सितम्बर में 513, अक्टूबर में 486 एवं नवम्बर में 318 लोग गिरफ्तार हुए हैं।स्टेशन वार गिरफ्तारियों का विवरण देते हुए बताया कि कानपुर सेंट्रल में 692, टूंडलाः 470, फतेहपुरः 355, अलीगढ़ः 328, इटावाः 325, प्रयागराज जंक्शनः 320, नैनीः 300, मिर्जापुरः 252, मानिकपुरः 232, फफूंदः 205, शिकोहाबादः 173, सूबेदारगंजः 172, प्रयागराज छिवकीः 147, जीएमसीः 124 फ़िरोज़ाबादः 116, खुर्जाः 113, हाथरसः 111, चुनारः 109, दादरीः 97, पनकी धामः 36 एवं कानपुर अनवरगंजः 21 लोग गिरफ्तार हुए।उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग एक दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना एवं कारावास दोनों का प्रावधान है। इसके दुरुपयोग से यात्रियों को असुविधा होती है तथा ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। रेल प्रशासन अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रहा है और पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र