Uttar Pradesh

इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित 46 पुलिसकर्मी सेवा पदक मिलने पर सम्मानित

पुलिस लाइन सभागार में थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार को सम्मानित करते एसएसपी सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस थाना मैनाठेर के इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह, थाना सिविल लाइंस के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार को डीजीपी का सिल्वर मेडल मिलने पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सम्मानित किया। यूपी पुलिस, पुलिस अकादमी, पीएसी, 46 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 24वीं वाहिनी पीएसी से क्वार्टर मास्टर हकीमुद्दीन, एलआईयू से सब इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह, एसआई एमटी सत्यपाल सिंह, एसआई एपी राजेंद्र चंद्र पांडे, 23 वीं वाहिनी के प्लाटून कमांडर भारत सिंह, 24 वीं वाहिनी के यशपाल सिंह और रामगोपाल शुक्ला, एसआई ओंकार सिंह, जीआरपी के एआई सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल एपी कुंदन सिंह, 24 वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल रामवृक्ष, प्रदीप कुमार सिंह, 9वीं वाहिनी के चंद्रिका प्रसाद, हेड कांस्टेबल चालक यामीन खान, रतन सिंह, सतीश कुमार, जगदीश प्रसाद, राजकुमार प्रेमी, 9 वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल शिवफेर सिंह और जीआरपी के हेड कांस्टेबल तौसीफ राजा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है।

–पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को उत्कृष्ट सेवा पदक :डॉ भीमराव पुलिस अकादमी मुरादाबाद के निदेशक एवं पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top