श्रीनगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर संभाग में 458 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों को पदोन्नत किया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने शनिवार को इसकी घोषणा की। पदोन्नत कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा कि आधिकारिक आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएँगे।
एक बयान में सकीना इटू ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को सुव्यवस्थित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप मुझे कश्मीर संभाग के 458 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों को अगले उच्च स्तर पर पदोन्नत करने की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि आदेश शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
