Uttar Pradesh

जिला कारागार में वेदान्ता हॉस्पिटल के आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर 456 बंदी हुए लाभान्वित

शिविर के दौरान मौजूद डॉक्टर और जेल अधीक्षक डॉ बीडी पांडेय का छायाचित्र

कानपुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला कारागार कानपुर में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कुल 456 बंदी इस शिविर से लाभान्वित हुए तथा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार सभी को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश मौर्य द्वारा किया गया। वेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. गोविन्द त्रिवेदी अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल के साथ पहुंचे। टीम में डॉ. गोविन्द त्रिवेदी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिवांश त्रिवेदी (लिगामेंट स्पेशलिस्ट), डॉ. प्रशांत पाण्डेय (जनरल मेडिसिन), डॉ. देवांश त्रिवेदी (गैस्ट्रो मेडिसिन), डॉ. पारूल आहूजा (डेंटल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन), डॉ. शिवशंकर झा (त्वचा रोग विशेषज्ञ) तथा फिजियोथेरपिस्ट डॉ. एके सिंह और डॉ. आरती गुप्ता शामिल रहे।

शिविर में इलेक्ट्रोथेरपी से फिजियोथेरपी, बीएमडी मशीन से हड्डियों की जांच, ईसीजी से हृदय परीक्षण, रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की गई। डेंटल सर्जन ने कारागार चिकित्सालय में उपलब्ध डेंटल चेयर के माध्यम से बंदियों और कार्मिकों के दांतों की जांच कर उपचार प्रदान किया।

जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पाण्डेय ने वेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. गोविन्द त्रिवेदी एवं समिति के चेयरमैन आशुतोष बाजपेयी को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।

जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पाण्डेय ने बताया कि शिविर से पूर्व बंदियों की स्वास्थ्य सूची तैयार कर ली गई थी ताकि अधिकतम लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

शिविर के सफल आयोजन में समिति के चेयरमैन आशुतोष बाजपेयी का विशेष योगदान रहा। वेदान्ता हॉस्पिटल एवं कारागार स्टाफ ने समन्वय स्थापित कर शिविर को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप