Uttrakhand

वार्ड मेंबर पूरे न होने से जिले की 452 ग्राम पंचायतें प्रशासकों के हवाले

गोपेश्वर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चमोली जिले में कोरम पूरा न होने से 452 नव निर्वाचित पंचायतें अभी भी प्रशासकों के हवाले हैं। पंचायत चुनाव के दौरान 452 ग्राम पंचायतों में वार्ड मेंबर पदों पर किसी ने नामांकन नहीं करवाने के कारण चुनाव नहीं हो पाए। इस कारण इन ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले पाए है।

चमोली जिले में 615 ग्राम पंचायतें है। इन पर 24 और 28 जुलाई को मतदान हुए थे। इस दौरान ग्राम पंचायतों के वार्डों के चुनाव भी होने थे लेकिन अधिकांश गांवों में वार्ड मेंबर पद पर किसी के उम्मीदवारी न करने से कारण वार्ड मेंबर नहीं चुने जा सके। ऐसे में चमोली जिले की 452 ग्राम पंचायतों में अभी तक वार्ड मेंबरों का कोरम पूरा नहीं हो पाया है। जिले में 615 में से 162 नवनिर्वाचित प्रधानों ने अगस्त माह में शपथ ले ली थी। चुनाव के दौरान ही एक प्रत्याशी का निधन होने के कारण अभी चुनाव होना बाकी है। वार्ड सदस्यों का निर्वाचन न होने के कारण जिले में 452 नव निर्वाचित प्रधानों को शपथ का इंतजार बना हुआ है। इसके बाद ही प्रधान कार्यभार ग्रहण कर अपनी पारी की शुरूआत का सकेंगे।

गौरतलब है कि चमोली जिले में ग्राम पंचायतों के 4385 वार्ड निर्धारित है। इनमें अभी तक 1572 वार्ड सदस्यों का ही निर्वाचन हो पाया है। ग्राम पंचायत प्रधान के लिए पंचायत राज एक्ट के तहत वार्ड सदस्यों का बहुमत होना जरूरी है। इसके बावजूद जनपद में 452 प्रधान निर्वाचित तो हो गए है किंतु वार्ड सदस्यों का बहुमत अभी खाली पड़ा है। वार्ड मेंबर के अधिकतर वार्डों में नामांकन तक की प्रक्रिया न होने के चलते वार्ड मेंबर के पद खाली चल रहे हैं। इसके चलते वार्ड सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निर्वाचित प्रधान अपनी पारी की शुरूआत कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक वार्ड सदस्यों के उप निर्वाचन के लिए कोई कवायद शुरू नहीं की है। इसके चलते प्रधान अपनी पारी की शुरूआत नहीं कर पा रहे है।

जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक में 49, कर्णप्रयाग ब्लॉक मेंं 71, दशोली ब्लॉक में 47, पोखरी ब्लॉक में 57, ज्योतिर्मठ ब्लॉक में 51, देवाल ब्लॉक में 35, नंदानगर ब्लॉक में 54, गैरसैण ब्लॉक में 66, थराली ब्लॉक में 27 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों का चुनाव होना बाकी है।

इधर, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग से वार्ड सदस्यों के उप निर्वाचन की तिथि जल्द घोषित होने जा रही है। इसके तत्काल बाद वार्ड सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधान अपनी पारी की शुरूआत करेंगे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top