
बीकानेर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकारी कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोबाईल व फाईबर उपभाेक्ताओं के लिए जारी किए गए विशेष आजादी प्लान के प्रति उपभाेक्ताओं का जबरदस्त रेस्पांस मिला है।
यह जानकारी देते हुए बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक ओ.पी खत्री ने बताया कि यह स्कीम मात्र एक रुपये मे उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवायी जा रही है इसमें उपभोकओं को फ्री सिम, दैनिक 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कालिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिल रही है। इस स्कीम के तहत बीकानेर में लगभग 4500 नये उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया है। स्कीम 31 अग्रस्त को समाप्त हो रही है, इसके अतिरिक्त लगभग 700 उपभोक्ताओं ने दूसरी कम्पनी से पोर्ट करवाकर बीएसएनएल में इस स्कीम का फायदा लिया, सरकारी दूरंसचार कम्पनी बीएसएनएल ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4 जी मोबाईल सेवा की शुरुआत की है जिसमें उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर इंटरनेट स्पीड मिल रही है। खत्री ने बताया कि उपभोक्ताओ के रुझान को देखते हुए रविवार को भी समस्त उपभोक्ता सेवा केन्द्र बीकानेर में खुले रहेंगे। बीएसएनएल ने आजादी प्लान के तहत फाईबर उपभोकओं के लिए भी आकर्षक स्कीम लागू की है जोकि 30 सितम्बर तक मान्य है। इसके लिए पहले महीने की फ्री सेवा के बाद उपभोकओं को 499 वाला फाईबर बेसिक प्लान एवं 499 वाला फाईबर नियो प्लान, अगले मीन महीनो तक मात्र 399 रु मासिक दर पर मिलेगा।
इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता कचहरी परिसर स्थित बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केन्द्र व रिटेलरों से सम्पर्क कर लाभ उठा सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
