HimachalPradesh

बरसाती पानी में फंसे उद्योग के 45 कामगार, फायर विभाग ने किए रेस्क्यू

रेस्क्यू करते हुए।

ऊना, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच फायर ब्रिगेड विभाग की पांच टीमों ने 11 स्थानों पर रेस्क्यू किया। रेस्क्यू कॉल ज्यादा आने से बंगाणा से फायर गाड़ी को रेस्क्यू के लिए ऊना की टीम में शामिल किया गया। बचाब दल की टीमों ने नंगल सलांगडी स्थित हिमटैक्स उद्योग में 45 लोगों का रेस्क्यू कर जान बचाई। अंब फायर ब्रिगेड चौकी की टीम ने गगरेट के उद्योग में हुए जल भराव को समय रहते बाहर निकाला है।

ऊना जिला में आठ स्थानों पर घरों में जल भराव की समस्या पेश आई है जिसे फायर ब्रिगेड की टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बरसाती पानी को बाहर किया है।

कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने बताया कि हिमटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नंगल सलांगडी में उद्योग में जल भराव होने से 45 कामगार बाढ़ में फंस गए थे जिसे फायर ब्रिगेड टीम ने रस्सों व लाइफ जैकेट का प्रयोग कर सुरक्षित बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा रुद्रू आश्रम नारी में, ऊना शहर के वार्ड नंबर एक में संजय कुमार की दुकान में, जय माता दी पेट्रोल पंप रायंसरी में, इसी गांव में राजेश कुमार व सुनील दत्त के घरों में, तयुडी में सुभाष चन्द के घर में, चलोला में रण बहादुर के घर में, सरजेहड़ा झंबर में हरका दास के घर में बरसाती जल का भराव हो गया था। वही मूसलाधार बारिश में ही अंब के गांव नकडोह के वार्ड नंबर एक में व गगरेट में तिगाकशा उद्योग में बरसात का पानी भर गया । सभी कॉल्स पर फायर ब्रिगेड टीमों ने मौका पर पहुंचकर पानी को बाहर निकाला है व करोड़ो की संपत्ति को बचाया गया है। बरसाती पानी की निकासी न होने से कई स्थानों पर नाले बंद होने से घरों के अंदर पानी घुसने से खाद्य सामग्री,कपड़े, घरेलू समान खराब हो रहा है जिससे पीड़ित वर्ग को खासा नुकसान हो रहा है।

कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने कहा कि भारी वर्षा का अलर्ट किया गया है नदी नालों में न जाएं। सरकार द्वारा मौसम की जानकारी से संबंधित सूचनाओ पर गौर करें । अनावश्यक यात्रा को टाल दें।

प्रभारी अग्निशमन केंद्र ऊना अशोक राणा ने कहा कि जिला में बरसाती मौसम के चलते अलर्ट चल रहा है। जल भराव की सूचनाएं मिलते ही फायर ब्रिगेड टीमें घटना स्थल पर पहुंच रही है। ओर कार्य कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top