Sports

डल झील में पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में मप्र के 44 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

डल झील में पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में प्रतिभागिता करने वाले मप्र के  खिलाड़ी

– मप्र वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग केनोइंग और रोइंग के खिलाड़ियों को खेल मंत्री सारंग ने दीं शुभकामनाएं

भोपाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर स्थित प्रतिष्ठित डल झील में प्रथम ‘खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025’ का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में मध्य प्रदेश के 44 प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं 10 सहायक स्टाफ सहित कुल 54 सदस्यों का दल शामिल होगा। मप्र राज्य वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक दलबीर सिंह भी दल में शामिल हैं।

मुख्य प्रशिक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में तीन खेलों का अभियान किया जा रहा हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ी दो खेलों रोइंग और क्याकिंग-केनोइंग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल- 2025 जम्मू-कश्मीर में प्रतिभागिता करने जा रहे मध्य प्रदेश के सभी वॉटर स्पोर्ट्स के प्रतिभावन खिलाड़ियों को शानदार खेल का प्रदर्शन कर विजेता बनने के लिए उत्साहित करते हुये शुभकामनाएं दी हैं।

गौरतलब है कि ‘खेलो इण्डिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में 5 खेलों रोइंग, क्याकिंग केनोइंग (पदकीय स्पर्धा), वॉटर स्कींग, डेगन बोट और शिकारा स्प्रिंट (डेमो खेल) शामिल किये गये हैं। आयोजन में देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top