Uttar Pradesh

मुरादाबाद के नवचयनित 44 कनिष्ठ सहायकों को मिला नियुक्ति पत्र

लोकभवन में आयोजित कनिष्ठ सहायक और एक्सरे टेक्नीशियन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का  सजीव प्रसारण प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार मुरादाबाद में देखते जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी।

मुरादाबाद, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को प्रदेश स्तर पर लोकभवन में आयोजित कनिष्ठ सहायक और एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान जिले के चयनित 44 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नगर निगम मुरादाबाद में महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि सरकार की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नवयुवक और नवयुवतियों को सरकारी सेवाओं से जोड़ने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त और गोपाल अंजान, जिलाधिकारी अनुज सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top