मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में पंडा समाज के चुनाव प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत सोमवार को हो गई। विन्ध्य विकास परिषद की ओर से तीर्थपुरोहितों के लिए मतदाता फार्म वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ।
परिषद के लिपिक ईश्वरदत्त त्रिपाठी के अनुसार, उपलब्ध 43 फार्म एक घंटे में ही वितरित कर दिए गए। उन्होंने बताया कि जल्द ही बड़ी संख्या में फार्म मंगवाकर अगला वितरण शुरू किया जाएगा।
परिषद की अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा तिरासी तीर्थपुरोहितों की सूची के आधार पर चुनाव कराए जाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया को लेकर तीर्थपुरोहितों में संशय और असंतोष भी देखा गया।
कई पंडाओं ने सवाल उठाया कि जब तक वि.वि. परिषद और प्रशासन की ओर से प्रमाणित मतदाता सूची सार्वजनिक नहीं की जाती, तब तक पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में रहेगी। उनका कहना है कि वर्तमान में तिरासी की सूची से मतदान कराने की बात तो हो रही है, लेकिन सक्रिय तीर्थपुरोहितों की संख्या में भारी कमी आ सकती है। इससे चुनाव प्रक्रिया अधर में पड़ सकती है।
कुछ वरिष्ठ तीर्थपुरोहितों ने तो जिलाधिकारी से पुराने समय की प्रमाणित सूची की मांग करने की भी बात कही है। ऐसे में आगामी चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
