

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना की अध्यक्षता में सोमवार को राजधानी जयपुर स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में पार्टी का विशेष प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव सगीर अहमद सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर जयपुर जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में 422 कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के लिए निष्ठा एवं समर्पण भाव से काम करने की शपथ ली।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री त्रिलोक त्यागी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से किसानों, युवाओं और आमजन की आवाज रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 1985 से 1990 तक राजस्थान में लोकदल के 50 से अधिक विधायक और 9 से 10 मंत्री सरकार में थे। हमारा इतिहास गौरवशाली रहा है और भविष्य में भी पार्टी राजस्थान की राजनीति में मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी।
त्यागी ने रोजगार संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और उसका समाधान केवल लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने में है। “कपड़ा, जूता, माचिस, मोमबत्ती, कॉपी-किताब जैसे उद्योग यदि पनपेंगे तो गांव-गांव में रोजगार पैदा होगा। चौधरी चरण सिंह हमेशा कहते थे ‘गांव को ताकत दो, हाथ को ताकत दो’ और यही आज की जरूरत है।”
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार गौतम ने राजस्थान में लोकदल के विस्तार की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में पार्टी का आधार मजबूत हुआ है, उसी तरह राजस्थान में भी अपार संभावनाएं हैं। हमें बूथ स्तर तक कार्य करना होगा और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। यदि कार्यकर्ता ईमानदारी और समर्पण से काम करें तो हम एक बार फिर 80 का दशक दोहरा सकते हैं।
राष्ट्रीय महासचिव सगीर अहमद ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल तीसरे मोर्चे के रूप में सामने आएगा। हमारी नीतियां किसान, मजदूर, युवा और छोटे व्यापारियों के हित में हैं। यही हमारी ताकत है और यही हमें अलग पहचान दिलाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और मर्यादाओं का पालन करने का निर्देश दिया। अवाना ने कहा कि “राष्ट्रीय लोकदल परिवार में हर कार्यकर्ता एक सैनिक है। जो पार्टी की नीति और रीति के अनुसार काम करेगा वही संगठन में टिकेगा। आने वाले समय में यदि किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता ने अनुशासनहीनता दिखाई तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।” इस विशेष शिविर में कार्यकर्ताओं को न केवल संगठन की नीतियों और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया बल्कि आने वाले समय में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रूपरेखा भी तय की गई।
422 नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से जयपुर सहित पूरे प्रदेश में लोकदल के विस्तार को नई ऊर्जा और गति मिली है।
—————
(Udaipur Kiran)
