Haryana

सिरसा: सीडीएलयू के 42 विद्यार्थी यूजीसी-नेट, जेआरएफ एवं सीएसआईआर-नेट परीक्षा में उत्तीर्ण

सीडीएलयू का मुख्य द्वार।

सिरसा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विभिन्न विभागों के 42 विद्यार्थियों ने घोषित हुए नेट परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है। सीडीएलयू के डीन एकेडमिकअफेयर्स प्रो. सुरेश कुमार गहलावत ने बुधवार को बताया कि इन 42 विद्यार्थियों में 28 ने यूजीसी-नेट, 11 ने जेआरएफ व तीन ने सीएसआईआर-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों जैसे बॉटनी, रसायन, प्रबंधन, गणित, जैव प्रौद्योगिकी, अंग्रेजी, हिंदी, शिक्षा, विधि, लोक प्रशासन, पंजाबी, भूगोल, लाइब्रेरी साइंस और संस्कृत के विद्यार्थियों ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की शैक्षणिक प्रतिबद्धता और उच्च स्तरीय मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए प्रेरित करता है और आवश्यक शैक्षणिक संसाधन एवं वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग में चार जेआरएफ व एक यूजीसी-नेट। बॉटनी विभाग में दो जेआरएफ। प्रबंधन विभाग में एक यूजीसी-नेट। रसायन विभाग में तीन जेआरएफ व एक यूजीसी-नेट। अंग्रेजी विभाग में दो यूजीसी-नेट। शिक्षा विभाग में दो यूजीसी-नेट व एक सीएसआईआर-नेट। खाद्य एवं प्रौद्योगिकी विभाग में एक यूजीसी-नेट। भूगोल विभाग में तीन यूजीसी-नेट। हिंदी विभाग में दो यूजीसी-नेट। विधि विभाग में तीन यूजीसी-नेट। लाइब्रेरी साइंस में एक जेआरएफ। गणित विभाग में एक सीएसआईआर-नेट व एक सीएसआईआर-जेआरएफ। म्यूजिक विभाग में तीन यूजीसी-नेट। लोक प्रशासन विभाग में एक यूजीसी-नेट। पंजाबी विभाग में पांच यूजीसी-नेट व एक जेआरएफ। संस्कृत विभाग में दो यूजीसी-नेट। ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग में एक यूजीसी-नेट।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top