Haryana

झज्जर: ऑपरेशन आक्रमण के तहत छापा मारकर 42 आरोपी पकड़े

एक संदिग्ध व्यक्ति के घर में तलाशी लेते पुलिसकर्मी।

-विशेष रूप से गठित पुलिस की 59 रेडिंग पार्टियों ने की कार्रवाईझज्जर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन आक्रमण के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिलाभर में अनेक स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान 59 पुलिस टीमों ने विभिन्न मामलों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देश और पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया की देखरेख में जिलाभर में ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी, स्पेशल स्टाफ व एंटी नारकोटिक सेल की विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीमों में तैनात जवानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। इस सर्च अभियान के दौरान जिला के अलग-अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन आरोपियों को तीन अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त ने बुधवार को बताया कि अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और 3 पीओ, 26 बेल जंपर को पकड़ा। इसके अलावा अन्य मामलों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यातायात के नियमों का पालन न करने व नियमों का उल्लंघन करने पर 111 वाहनों के चालान भी किए गए।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top