Assam

गुवाहाटी में अगप का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया, पूर्व मुख्यमंत्री महंत हुए शामिल

Image of the AGP Celebration of 41st Foundation Day in Guwahati; Former CM Prafulla Kumar Mahanta Attending Ceremon.y

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम गण परिषद् (अगप) का 41वां स्थापना दिवस आज गुवाहाटी के आमबारी स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

असम के पूर्व मुख्यमंत्री, अगप के संस्थापक अध्यक्ष और ऐतिहासिक असम आंदोलन के प्रमुख नेता प्रफुल्ल कुमार महंत कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

असम के कृषि मंत्री और अगप के अध्यक्ष अतुल बोरा ने महंत की उपस्थिति के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद् ज्ञापित किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

राज्यसभा की पूर्व सांसद तथा महंत की धर्मपत्नी जयश्री गोस्वामी महंत भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top