Uttrakhand

समारोह पूर्वक मनायी गयी भारतीय उद्योग संघ की 40वीं वर्षगांठ

भारतीय उद्योग संघ का समारोह

हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) की 40वीं वर्षगाँठ और हरिद्वार चैप्टर का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया।

भूपतवाला स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और लोकल फॉर वोकल अभियान को मजबूत करने का आह्वन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक आदेश चौहान, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भारतीय उद्योग संघ हरिद्वार चैप्टर के प्रतिनिधि दिनेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन का प्राथमिक उद्देश्य उद्यमियों को जागरूक करना और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराना है।

दिनेश अग्रवाल ने कहा कि सरकारी नीतियां अक्सर छोटे उद्यमियों तक आसानी से नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में भारतीय उद्योग संघ सरकारी नीतियों और उद्यमियों के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है। लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिह रावत एवं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश की आर्थिक नीतियों को मजबूत किया है। कार्यकर्म का संचालन सचिव कपिल मोदी ने किया।

हरिद्वार चैप्टर की वाइस चेयरमैन संध्या शर्मा, भारतीय उद्योग सघ के चेयरमैन तरूण गोयल ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जीएम डीआईसी उत्तम सिंह तिवारी, आरएम सिडकुल कमल कुमार आईआईए के महासचिव दीपक बजाज, डिविजनल चेयरमैन तरुण गोयल, राहुल शर्मा, दिनेश पुंडीर, अनिल अग्रवाल, अनिल मनोचा, दीपांशु, मनीष सिंघल, अक्षय दहिया, प्रणव, शरद, नितिन जैन, शिवांग मल्होत्रा, विवेक अग्रवाल, किरण भटनागर, ऋषिका, पुरुषोत्तम सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमी मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top