Uttrakhand

पौड़ी: पंचायत चुनाव में 4045 उम्मीदवार मैदान में

फाइल फोटो जिलाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नाम वापसी प्रक्रिया के बाद विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की स्पष्ट हो गई है। जनपद में कुल 246 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया जबकि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 315 नामांकन निरस्त हुए थे। पौड़ी में पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 4045 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के 31, ग्राम प्रधान पद के 117, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 85 व जिला पंचायत सदस्य के 13 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। अब ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 143 , ग्राम प्रधान पद पर 2545, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 1194 व जिला पंचायत सदस्य के लिये 163 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 2049, ग्राम प्रधान पद पर 187, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 24 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला पंचायत सदस्य के लिये कोई भी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि चुनाव कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिये प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी सख़्ती से पालन कराया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top