
-राखी
प्रतियोगिता में रचनात्मकता, भारती संस्कृति, देश भक्ति के बिखेरे रंग
सोनीपत, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद की ओर से सैनिकों के लिए नव ज्योति शिक्षा
सदन, खुबडू भांवर में राखी बनाओ प्रतियोगिता करवाई गई। यह आयोजन रचनात्मक प्रतिभा को
प्रोत्साहित करने करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को
भी सजीव करने वाला रहा। वहीं देश के रक्षक जाबांज बहादुर नौजवानों के लिए समर्पित किया
गया।
प्रत्येक विद्यार्थी ने पांच-पांच राखियां तैयार कीं। इन राखियों
को बनाने के लिए बच्चों ने ऊन, मोती, पत्थर, मोली आदि घरेलू सामग्री का प्रयोग किया।
देशभक्ति के साथ भारतीय संस्कारों को जीवंत करने के लिए प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा
से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फूलमाला पहनाकर
सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर पल्लवी को प्रथम, नितिन को द्वितीय तथा पायल को
तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उनके नाम भारत विकास परिषद, शाखा गन्नौर को भेजे गए, जहां
कुल 400 राखियां परिषद को समर्पित की गईं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों को
राखी बांधी, और अध्यापकों ने उन्हें घेवर खिलाकर पारंपरिक उल्लास साझा किया। प्रधानाचार्य
राजेंद्र कौशिक ने कहा है कि रक्षा का बंधन उन सरहद पर डटें सैनिकों के लिए भी समर्पित
किया जा रहा है जो हमाराी और हमारे वतन की रक्षा करते हैं। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम,
सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता निखरे और वे भारतीय
संस्कृति से जुड़े, देश भक्ति के भाव भी जागृत हों । आयोजन में अध्यापक जसवंत धनखड़,
संजीत कौशिक, सुमन, सोनिया, प्रिया, पूनम, अंजलि, सीमा, कोमल, निशा, मनीषा, मंजू, प्रीति,
गीतांजलि, रजनी, सुषमा, तनु, सोनू सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
