
जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पासपोर्ट सेवा परियोजना (पीएसपी) भारत सरकार की ओर से देश के नागरिकों को त्वरित एवं पारदर्शी पासपोर्ट संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ई-गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हाल ही में भारत सरकार द्वारा पीएसपी वर्जन 2.0 की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत ई-पासपोर्ट नागरिकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जोधपुर संभाग में पासपोर्ट की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विपुल देव के प्रयासों से एक सितंबर से पासपोर्ट सेवा केंद्र जोधपुर पर प्रतिदिन अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाकर 295 से 400 कर दी गई है। इस व्यवस्था से अब आवेदकों को सुगमता से अगले दिन के लिए अपॉइंटमेंट मिल सकेगा।
इसी क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर के अंतर्गत संचालित पांच डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों (पीओपीएसके) अजमेर, अलवर, चुरू, झुंझुनूं और नागौर पर भी पासपोर्ट आवेदकों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपॉइंटमेंट की संख्या में बीस प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
