Uttar Pradesh

अन्नपूर्णा भवन का विरोध करने वाले 40 लोगों का शांति भंग में चालान

चालान की फोटो

अमेठी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर भंड़रा ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान अन्नपूर्णा भवन को बनाने के लिए चयन किए गए स्थान का विरोध करने वाले गांव के ही 40 लोगों का एक साथ पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है।

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर भंड़रा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान कैसर जहां ने सरकारी कोटे की राशन की दुकान अन्नपूर्णा भवन बनाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर प्रशासन की राजस्व टीम ने पहुंचकर ग्राम शेखपुर में सरकारी भूमि गाटा संख्या 80 को चिन्हित करते हुए अन्नपूर्णा भवन के निर्माण हेतु विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी थी। यहां पर सरकारी राशन की दुकान बीबी फातिमा स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाया जाता है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद हसीब द्वारा विरोध किया जा रहा था। उनका कहना था कि जहां पर यह अन्नपूर्णा भवन बनाने का प्रस्ताव किया गया है वह सही नहीं है। उसको स्थानांतरित किया जाए। इसके बाद 23 जुलाई को मोहम्मद हसीब ग्राम प्रधान को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंचे और जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा था कि लाभार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए राशन की दुकान का निर्माण ग्राम भंड़रा में कराया जाए। वहां से लौटने के बाद ग्राम प्रधान कैसर जहां को ग्रामीणों ने घेर लिया। इसके बाद बीते शनिवार को ग्राम प्रधान ने थाना दिवस में शपथ पत्र देते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें तहसीलदार राहुल सिंह के समक्ष ग्राम प्रधान द्वारा अन्नपूर्णा भवन का निर्माण गाटा संख्या 80 में ही करने की बात कही गई। साथ में यह भी बताया गया कि लगभग चार दर्जन लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने रविवार को बताया कि ग्राम पंचायत शेखपुरा भंड़रा के लगभग 40 लोग असंवैधानिक तरीके से शांति भंग कर रहे थे। ग्राम प्रधान की लिखित तहरीर पर इन सभी 40 लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top