
रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड पुलिस के पांच आईपीएस सहित 40 अधिकारी और जवानों को पदक मिला है। इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक आईजी प्रभात कुमार सहित तीन को विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक, आईपीएस नरेंद्र सिंह और राकेश रंजन सहित छह पुलिस अधिकारी और कर्मी को वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक और आईजी सुनील भास्कर और एसपी विमल कुमार सहित 31 पुलिस अधिकारी और कर्मी को सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से नवजा गया है। झारखंड स्थापना दिवस पर पदक दिया जाएगा।
विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक
– आईजी प्रभात कुमार
– एएसआई श्याम कुमार
– एएसआई नौशाद अली
वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक
– आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह
– आईपीएस राकेश रंजन
– डीएसपी प्रकाश सोए
– एसआई शंकर कुशवाहा
– एसआई राजबल्लभ कुमार
– एसआई शिवलाल गुप्ता
सराहनीय सेवा पदक
आईजी सुनील भास्कर
एसपी विमल कुमार
एएसपी दीपक कुमार
एएसपी अजय कुमार
एएसपी राजेश कुमार
डीएसपी मनोज कुमार
इंस्पेक्टर लव कुमार
इंस्पेक्टर विनोद कुमार
इंस्पेक्टर दीपक कुमार
इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह
इंस्पेक्टर विनय सिंह
एसआई अमीर तांती
एसआई नन्द कुमार भगत
एसआई जोस पीटर खलखो
एएसआई समीर कुजूर
एएसआई जॉनसन कुजूर
हवलदार अमित प्रधान
हवलदार संजय कुमार
हवलदार नीतीश कुमार
हवलदार यदु प्रधान
हवलदार अमित कुमार
हवलदार रणजीत सिंह
हवलदार सुरेश रजक
हवलदार सरिता कुमारी
सिपाही रितेश थापा
सिपाही सिकंदर हजाम
सिपाही रंजीत राणा
सिपाही कालेप हांसदा
सिपाही वीरेंद्र पासवान
सिपाही इरफान अंसारी
सिपाही रागनी सिंह
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
