Jharkhand

विद्यालयों में लगा 40 सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षण देते लोग
प्रशिक्षण में शामिल छात्र

रामगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर शनिवार को 40 विद्यालयों में एक साथ सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यार्थियों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर देने और फर्स्ट एड उपयोग को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल कराकर भी इमरजेंसी में मरीज को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों जैसे कार्डियक अरेस्ट, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना और दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी की दुविधाओं को दूर किया गया।

उल्‍लेखनीय हो कि अगले एक माह में अभियान मोड में जिले के पंचायतों, विद्यालयों, कारखानों, खदानों में सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में डीसी ने सभी जिलेवासियों से अपने नजदीकी प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर सीपीआर देने और फर्स्ट एड उपचार करने संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top