Madhya Pradesh

अनूपपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग में काम करने वाला 4 वर्ष फरार इनामी गांजा तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार आराेपी

अनूपपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस ने 4 वर्षो से एनडीपीएस एक्ट के मामलें में फरार चल रहें 35 वर्षीय छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया हैं, जिससे पूछताछ कर मामले में आगे और विवेचना की जावेगी।

थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि 17 मार्च 21 को केवई पथरौड़ी के पास एक क्षतिगस्त कार क्रमांक सीजी 04 यू 5214 से 111 पैकेटौं में कुल 219.5 Kg गांजा बरामद हुआ था, जिसे कोतमा पुलिस नें एनडीपीएस की धाराओं में जप्त कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान मामले में कार चालक सोनू उर्फ हेमराज सपहा (निषाद) निवासी कुरूध जिला धमतरी (छ.ग.) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपी मास्टरमाइंड अजय त्रिपाठी निवासी चारामा जिला कांकेर (छ.ग.) फरार चल रहा था। तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अजय त्रिपाठी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है तथा उसके कई एलबम भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के है। अजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु म.प्र. विधानसभा में आश्वासन प्रश्न भी लगा हुआ था।

थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में लगातार कई बार की दबिश के उपरान्त पुलिस टीम ने साइबर टीम के साथ मिलकर रविवार को फरार छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकर35 वर्षीय अजय त्रिपाठी पुत्र सुखनारायण त्रिपाठी निवासी ग्राम दाई का पुरवा थाना कौशाम्बी जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) हाल निवासी चारामा थाना चारामा जिला कांकेर छ.ग. को कौशाम्बी (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया गया। ज्ञातहो कि अजय त्रिपाठी पूर्व में भी थाना सोहेला जिला बरगड़ (उड़ीसा) के एनडीपीएस प्रकरण में पदमपुर जेल (उड़ीसा) में बंद रह है। जिसे सोमवार को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। जिससे पूछताछ कर विवेचना की जावेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top