HimachalPradesh

बगस्याड़ से थुनाग सड़क मार्ग बहाली कार्य में आई तेजी,अब तक 4 किमी सड़क ।

बगस्याड़ से थुनाग सड़क मार्ग बहाली कार्य में जुटी मशीनरी।

मंडी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । आपदा से सबसे अधिक प्रभावित थूनाग उपमंडल को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न पहुंच मार्गों की बहाली कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शुक्रवार सायं 4 बजे तक बगस्याड़ से थुनाग के लिए लगभग 4 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल कर लिया गया है। इस कार्य में 5 जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लगातार दिन-रात जुटी हुई हैं। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अभी इस मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर सड़क खोलना शेष है।

थूनाग को वाया जंजैहली करसोग से जोड़ने वाले सड़क की बहाली का कार्य भी जारी है। करसोग की ओर से शंकर देहरा तक की सड़क भी बहाल कर दी गई है। जंजैहली से लंबाथाच तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जबकि लंबाथाच से थूनाग तक सड़क की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। यदि वाहन लंबाथाच तक पहुंच जाते हैं तो थुनाग तक राहत सामग्री एवं बचाव दल की आवाजाही आसान हो जाएगी। इसी प्रकार वाया थलौट-शैट्टाधार मार्ग पर भी बहाली कार्य जारी है। इस मार्ग पर शैट्टाधार तक हल्के वाहनों (एलएमवी) की आवाजाही बहाल कर दी गई है।

गौरतलब है कि थुनाग क्षेत्र इस बार की आपदा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां सड़क संपर्क टूट जाने से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में भारी दिक्कतें आ रही हैं। जिले में पिछले कल से आज सायं 4 बजे तक 8 सड़कें बहाल की गई हैं जबकि अभी तक 156 सड़कें बाधित हैं। इनकी बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top