HEADLINES

महाराष्ट्र के धाराशिव में दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, दो घायल

मुंबई, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के उमरगा तहसील में सोलापुर-हैदराबाद हाइवे पर दलिंब गांव के पास मंगलवार को सुबह दो महंगी लग्जरी कारों की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना में दो लोग घायल हो गए, दोनों घायलों का इलाज सोलापुर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए चारों लोग आज सुबह धाराशिव जिले से खासमपुर बीदर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक और कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बीद की ओर जा रही कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार दो लोग घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही धाराशिव पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चारों मृतकों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दोनों घायलों को सोलापुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस घटना में अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है, मामले की छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top