Bihar

4 बिहार बटालियन के कैडेटों को किया गया सम्मानित

कैडेट्स को सम्मानित करते अधिकारी

भागलपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । 4 बिहार बटालियन के कैडेटों ने ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने सोमवार को एक विशेष गोष्ठी आयोजित कर कैडेटों को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप का आयोजन 2 सितंबर से 12 सितंबर तक दिल्ली में किया गया था। इसमें देशभर के 17 डायरेक्टरेट के कैडेटों ने भाग लिया। भागलपुर ग्रुप के अंतर्गत चार बिहार बटालियन के कैडेट मनीष कुमार एसएसवी कॉलेज और विद्या कुमारी महादेव सिंह कॉलेज ने ऑब्सटेकल और टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में भागीदारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कैडेट प्रशांत कुमार और अर्पित कुमार केकेएम कॉलेज जमुई तथा कैडेट रमन सत्यार्थी, संजीव कुमार, तुलसी कुमारी और सोनाली कुमारी टीएनबी कॉलेज, भागलपुर ने मैप रीडिंग प्रतियोगिता में बटालियन का परचम लहराया। इन कैडेटों को तैयार करने में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल के साथ सूबेदार गोपाल कृष्ण, बटालियन हवलदार मेजर संजय सिंह, हवलदार हिकमत थापा और जीसीआई पुष्पा कुमारी की अहम भूमिका रही।

गोष्ठी में लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने सफल कैडेटों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल कैडेटों का मनोबल बढ़ता है बल्कि भविष्य के लिए भी प्रेरणा मिलती है

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top