मुंबई, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर तीन अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ और सोने की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों मामलों की गहन छानबीन जारी है ।
इस मामले की छानबीन कर रहे कस्टम अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पहले मामले में कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री को 5.922 किलोग्राम मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। बरामद की गई मारिजुआना की कीमत 5.922 करोड़ रुपये है। इस मामले में गिरफ्तार किया गया यात्री बैंकॉक से मुंबई आया था। शक के आधार पर यात्री के सामान की तलाशी ली गई और उसके चेक-इन ट्रॉली बैग के अंदर छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ कस्टम की टीम ने बरामद किया। यात्री पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में प्रोफाइलिंग के आधार पर अधिकारियों ने बैंकॉक से आए दो यात्रियों को 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इन दोनों की सामान की जांच के दौरान 12.017 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक खरपतवार बरामद किया, जिसका अवैध बाजार मूल्य लगभग 12.017 करोड़ रुपये है। ये नशीले पदार्थ चॉकलेट और चिप्स के पैकेटों में छिपाए गए थे। आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह तीसरे मामले में कस्टम की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को रोका, जो अपने शरीर पर सोना छिपा रहा था। व्यक्तिगत तलाशी में सोने की आठ चूडिय़ाँ बरामद हुईं, जिनका वजन 225 ग्राम था और जिनकी कीमत 25.64 लाख रुपये थी। सोना उसके शरीर पर छिपा हुआ पाया गया। इन तीनों मामलों में गिरफ्तार चारों आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव