HEADLINES

मणिपुर में हेरोइन की बड़ी बरामदगी के साथ 4 गिरफ्तार, एक करोड़ की नकदी जब्त

Image related to the heroin Haul in Manipur: Four Held in Kangpokpi, Nearly ₹1 Crore in Cash Seized.

इम्फाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।

यह ऑपरेशन 24 जुलाई को कांगपोकपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टी. खुल्लेन गांव में चलाया गया था। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान टी खुल्लेन के एस. पौबिनाह तेनामेई (31), पीएफ अदाफ्रो (34) और एस बोइबिना (29) के रूप में हुई है, जबकि चौथे आरोपित लुंगदिनिबोउ थियुमेई (52) का संबंध तमेंगलोंग जिले के खुंदोंग खुंखैबा गांव से है।

छापेमारी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 273 साबुनदानी में पैक करीब 3.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। साथ ही 99,09,850 रुपये की बेहिसाबी नकदी, सात मोबाइल फोन और दो वाहन- एक डीआई पिकअप और एक हुंडई क्रेटा कार भी बरामद की गई।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नशीले पदार्थ कहां से आए और इन्हें कहां भेजा जाना था। यह कार्रवाई पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top