
फिरोजाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण पुलिस टीम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले 04 वांछित अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल भेजा है।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्तगण सादमा पत्नी स्व. खिजर उर्फ खिजर अशरफ निवासी 522 /34 हाजीपुरा, शाकेब खान पुत्र खिजर उर्फ खिजर अशरफ निवासी 522 /34 हाजीपुरा, नूर इस्लाम पुत्र खालिक हुसैन निवासी म.नं.14 गालिब नगर गली नं0 1 व मोहर सिंह पुत्र रमेश चन्द्र निवासी अम्बेडकरपार्क सैलई थाना रामगढ़ को तहसील सदर से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 15 नवम्बर 2025 को उपनिबन्धक सदर प्रथम फिरोजाबाद ने थाना दक्षिण पर प्रार्थना पत्र दिया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने हाजीपुरा स्थित मकान क्षेत्रफल 75.25 का फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर जालसाजी करके फर्जी बैनामा कराने के लिए कार्यालय में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को कार्यवाही कर जेल भेजा है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़