Assam

चुराईबाड़ी में 4.5 करोड़ की याबा टैबलेट के साथ दाे गिरफ्तार

श्रीभूमि, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम-त्रिपुरा सीमा के पास चुराईबाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने याबा टैबलेट की तस्करी करने के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बाजार में इनकी कीमत करीब 4.5 करोड़ है।

श्रीभूमि पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर त्रिपुरा की ओर जा रहे एक वाहन (एमजेड-01एई-4524) की तलाशी ली और 50,000 याबा टैबलेट जब्त कीं। ये नशीले पदार्थ वाहन के एक गुप्त चैंबर में छिपाए गए थे, जिनकी कीमत करीब 4.5 करोड़ है।

गिरफ्तार दो तस्करों में राजीब उद्दीन और दिलवर हुसैन हैं। दोनों तस्कर श्रीभूमि के राताबाड़ी और पथारकांदी के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top