Madhya Pradesh

ग्वालियर में 3968 और सागर में 725 अभ्यर्थियों ने दी अग्निवीर भर्ती परीक्षा

अग्निवीर भर्ती परीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ग्वालियर, 30 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और सागर संभाग के 10 जिलों- ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ के युवाओं के लिए शुरू हुई यह परीक्षा सोमवार को ग्वालियर और सागर के पांच परीक्षा केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई। पहले दिन चार हजार 693 अभ्यर्थियों ने ग्वालियर और सागर में परीक्षा दी। ग्वालियर में तीन हजार 968 और सागर में 725 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

अग्निवीर भर्ती की परीक्षा चार पालियों में हुई। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग सुबह सात बजे से परीक्षा केंद्रों पर करनी थी। ग्वालियर में तीन और सागर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए। ग्वालियर में दर्पण कालोनी स्थित भारतीय विद्या मंदिर, सिकरौदा स्थित मालवा इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी और चितौरा रोड स्थित आइओएन डिजिटल सेंटर में परीक्षा हुई।

पहली पाली सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक, तीसरी पाली दोपहर 2.30 से 3.30 बजे और चौथी पाली की परीक्षा शाम 5.30 से 6.30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी के अभ्यर्थी शामिल हुए।

11 जुलाई तक ऑनलाइन लिखित परीक्षा जारी रहेगी। शिवपुरी के अभ्यर्थी अंकेश पाल ने कहा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न थोड़े कठिन थे, बाकी सब आसान। लिखित परीक्षा के लिए काफी समय मिल गया था, इसलिए तैयारी तो बेहतर थी। थोड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर कठिन लगे। बाकी तो सब आसान ही था। वहीं, थाटीपुर के गौरव सिंह ने कहा कि पेपर बहुत अच्छा गया है। अब यह देखना है कि मेरिट लिस्ट कितने पर जाती है, क्योंकि पिछली बार की तुलना में इस बार अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है।

ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है। 11 जुलाई तक परीक्षा चलेगी। इसके करीब 10 दिन बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। फिर शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देंगे। अगस्त के पहले सप्ताह में शारीरिक परीक्षा कराने की योजना है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top