HimachalPradesh

प्रदेश में भूस्खलन से 390 सड़कें बंद, तीन दिन में बहाल होंगे सभी मार्ग : विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 30 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में लैंडस्लाइड की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे अनेक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। सोमवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश में 390 के करीब छोटी-बड़ी सड़कें बारिश और भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हुई हैं। इन सड़कों को बहाल करने के लिए भारी मशीनरी तैनात कर दी गई है और विभाग ने तीन दिनों के भीतर सभी मार्गों को खोलने का लक्ष्य तय किया है।

मंत्री ने बताया कि आज सुबह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मानसून की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेशभर से फीडबैक लिया गया, जिसमें सामने आया कि 390 सड़कों पर यातायात ठप है। इनमें से 288 सड़कों को एक दिन के भीतर खोलने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि 56 सड़कों को एक जुलाई तक और शेष 46 सड़कों को एक जुलाई के बाद खोला जाएगा।

सिंह ने कहा कि विभाग मानसून को लेकर पहले से पूरी तरह सतर्क है। सड़कों को खोलने के लिए 110 जेसीबी मशीनें विभाग के पास उपलब्ध हैं, जबकि 132 अतिरिक्त जेसीबी हायर की गई हैं। इसके अलावा रोबोटिक मशीनरी, डोजर और टिप्पर भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के दौरान कई जगहों पर पुल बहने की भी आशंका रहती है। ऐसे में विभाग ने वैली ब्रिज के रूप में वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य के वैली ब्रिज स्टॉक में रखे गए हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत स्थापित किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top