Uttar Pradesh

कानपुर-बुंदेलखंड के 39 यूथ डेलीगेट्स गुजरात रवाना, पदयात्रा में हाेंगे शामिल

रेलवे स्टेशन पर यात्रा को रवाना करते भाजपा के कार्यकर्ता व नेता

कानपुर, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार युवा मंत्रालय की पहल पर उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के 39 यूथ डेलीगेट्स विभिन्न कार्यक्रमाें में भाग लेने के लिए आज कानपुर से रवाना हाे गए । ये प्रतिनिधि 29 नवंबर की शाम तक गुजरात पहुंचेंगे और 30 नवंबर व एक दिसंबर दो दिन गुजरात में हो रही पदयात्रा में सहभागिता करेंगे। दो दिसंबर को युवा मंत्रालय द्वारा सभी युवा प्रतिनिधि स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन करेंगे।

यह जानकारी मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में युवा प्रतिनिधि गुजरात यात्रा के लिए कानपुर सेंट्रल और झांसी महानगर कुल 17 जिलों के 39 यूथ डेलीगेट्स जाने के पहले सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की फिर कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि प्रकाश पाल, रघुनंदन भदौरिया अनिल दीक्षित, शिवराम ने सम्मान पटका, टोपी और माल्यार्पण कर सभी को सम्मानित कर रवाना किया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप