
नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तमिलनाडु के केंद्रीय विश्वविद्यालय (कट्टन, तिरुवरूर) में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एचईएफए) के माध्यम से 385.27 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस निवेश से विश्वविद्यालय में आधुनिक शैक्षणिक और आवासीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इस परियोजना के अंतर्गत अत्याधुनिक अकादमिक ब्लॉक, छात्र एवं शोधार्थियों के लिए नए हॉस्टल, संकाय एवं स्टाफ के आवासीय परिसर तथा एक विशेष वैज्ञानिक यंत्र केंद्र का निर्माण किया जाएगा। यह केंद्र उन्नत शोध के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा।
मंजूर की गई परियोजनाओं में नया अकादमिक भवन निर्माण 96.40 करोड़ रुपये, 300 बिस्तरों वाला छात्रावास (लड़कियां) 46.63 करोड़ रुपये, 300 बिस्तरों वाला छात्रावास (लड़के) – 46.91 करोड़ रुपये, वैज्ञानिक यंत्र केंद्र – 19.95 करोड़ रुपये, वैज्ञानिक उपकरणों की खरीद – 16.84 करोड़ रुपये, प्रशासनिक भवन का विस्तार – 46.16 करोड़ रुपये, संकाय एवं स्टाफ क्वार्टर – 62.97 करोड़ रुपये और 400 बिस्तरों वाला शोधार्थी छात्रावास – 42.60 करोड़ रुपये प्रमुख हैं।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस परियोजना का व्यय एचईएफए के तहत किया जाएगा, जिसकी सेवा मुख्य रूप से मंत्रालय के अनुदानों से होगी।
इस निवेश से केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु का शैक्षणिक वातावरण और समृद्ध होगा, छात्रों व शोधार्थियों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा आधुनिक प्रयोगशालाएं और उपकरण सुनिश्चित किए जाएंगे। इससे विश्वविद्यालय राष्ट्रीय उच्च शिक्षा विकास में अपनी भूमिका और सशक्त ढंग से निभा सकेगा।
————-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
