
झाड़ग्राम, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । झाड़ग्राम जिले के मानिकपाड़ा रेंज के रमरोमा जंगल में देर रात हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालमोहन महतो (38) के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लालमोहन शुक्रवार शाम जंगल के रास्ते से होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक एक आवारा हाथी उनके सामने आ गया। हाथी ने अपने सूंड़ में लपेटकर उन्हें पटक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर झाड़ग्राम जिला अस्पताल भेजा। इस हादसे से रमरोमा सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में झारखंड सीमा से तीन हाथी इस इलाके में दाखिल हुए हैं। उन्होंने लोगों से फिलहाल जंगल के रास्ते का उपयोग न करने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
