
जोधपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में गुरुवार तड़के एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की गई। अभियान के तहत 207 पुलिसकर्मियों की 38 टीमों ने अपराधियों के 266 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों को चैक किया गया। साथ ही कई वांछितों को गिरफ्तार भी किया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम/सिकाउ व समस्त एसीपी व थानाधिकारी के नेतृत्व में कुल 38 टीमों का गठन कर 207 सदस्यों द्वारा 266 स्थानों पर दबिशें दी गई। इस दौरान एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत चालान शुदा 70 व्यक्तियों को चैक किया गया। साथ ही 87 हिस्ट्रीशीटर व 13 हार्डकोर अपराधियों को भी चैक किया गया।
एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का पुलिस थाना सरदारपुरा में दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान 12 स्थाई वारण्टों एवं 38 गिरफ्तारी वारण्टों का निस्तारण किया गया। साथ ही तीस व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। सामान्य प्रकरणों में वांछित छह मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया। आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित दो मुलजिमों को गिफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
