Maharashtra

सरकारी संस्थानों पर 3736 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स बकाया

मुंबई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीएमसी का सरकार कार्यलयों पर ही करोड़ो रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। बकाया राशि दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बीएमसी के प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 1632 करोड़ के साथ एमएमआरडीए पहले पायदान पर है और म्हाडा 577 करोड़ रुपये बकाया राशि के साथ दूसरे स्थान पर है। सरकारी संस्थानों पर कुल 3736 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

बीएमसी की फिक्स्ड डिपोजिट लगातार कम हो रही है। पिछले तीन वर्षों में यह राशि 12 हजार करोड़ रुपये कम हुई है। ऐसे में अपनी आय बढ़ाने के लिए बीएमसी विभिन्न उपायों की तलाश कर रही है। राजस्व बढ़ाने के लिए मुंबई मनपा तमाम कोशिंशे कर रही है। लेकिन प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने में विफल साबित हो रही है। हैरानी वाली बात है कि बीएमसी के बकायेदारों की लिस्ट में राज्य सरकार भी शामिल है। राज्य सरकार को बीएमसी को 5.74 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। इसके अलावा केंद्र सरकार के भी 54.26 करोड़ रुपये बकाया है।

किस पर कितना प्रॉपर्टी टैक्स बकाया

म्हाडा 577.78 करोड़, मध्य रेलवे 6.11 करोड़, पश्चिम रेलवे 6.89 करोड़, राज्य सरकार 5.74 करोड़, केंद्र सरकार 54.26 करोड़, बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट 50.57 करोड़, पुलिस आयुक्त 10.40 लाख और एमएमआरडीए पर 1632.66 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार