
रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल 63 अधिकारियों (बीएलओ) के लिए आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत आठ से 16 जुलाई तक आठ चरणों में संचालित हुआ था। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर ने बीएलओ की भूमिका को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम स्तंभ बताय। उन्होंने कहा कि बीएलओ की सक्रियता, निष्पक्षता और तकनीकी दक्षता आगामी निर्वाचन में अहम भूमिका निभाएगी।
प्रशिक्षण में कुल 371 बीएलओ ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण, बीएलओ ऐप के उपयोग, फॉर्म छ्ह, सात और आठ की प्रक्रिया, नवीनतम निर्देशों और मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर शमीला खलखो और सहायक मास्टर ट्रेनर संजय तिवारी और मुकेश श्रीवास्तव ने किया। समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रशिक्षक, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
