Haryana

सोनीपत में 37 लाख से विकास कार्यों की सौगात

सोनीपत:  विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन विकास कार्यो शुरु करवाते हुए

सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते

हुए विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने सोमवार को करीब 37 लाख रुपये की लागत से

होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत नारियल फोड़कर

की गई, जिसमें क्षेत्रवासियों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से स्वागत करते

हुए आभार व्यक्त किया।

विधायक निखिल मदान ने जानकारी दी कि वार्ड 15 स्थित गुड़ मंडी

में 14 लाख रुपये की लागत से सीवरेज लाइन और 11. 5 लाख रुपये से पेयजल पाइपलाइन बिछाई

जाएगी। साथ ही सड़कें सीमेंट-कंक्रीट से पक्की की जाएंगी ताकि लोगों को जलभराव और कीचड़

की समस्या से मुक्ति मिल सके।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि इंद्रलोक की दो गलियों की मरम्मत

पर 2.5 लाख रुपये तथा मिर्च मंडी की सीवरेज लाइन की मरम्मत पर 9 लाख रुपये खर्च किए

जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बरसात के कारण कुछ कार्यों में देरी हो रही

है, लेकिन आगामी माह में नगर निगम के अधीन आने वाली सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा

कर दिया जाएगा।

विधायक मदान ने कहा कि सोनीपत के समग्र विकास के लिए वे निरंतर

प्रयासरत हैं। अगले माह वर्षा जल निकासी और प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए भी कार्य

शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद अतुल जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, चेयरमैन

संजय वर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यों के शीघ्र

संपन्न होने की कामना की और प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top