नाहन, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में कई क्षेत्रों में रविवार को भी वर्षा हुई है लेकिन सरकारी जानकारी के अनुसार किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जिला में अभी भी 36 सम्पर्क सड़क मार्ग अभी भी भू स्खलन के चलते बंद हैं और लोक निर्माण विभाग उन्हें खोलने के कार्य में लगा हुआ है। इसके अतिरिक्त सभी राष्ट्रीय राज मार्ग खुले हैं। जिला मुख्यालय नाहन में अभी भी जल संकट आंशिक तौर पर बना हुआ है और राशनिंग से जल आपूर्ति की जा रही है इसके इलावा टेंकरों से भी पानी दिया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
