Uttrakhand

पहले चरण के मतदान व मतगणना के लिये हुआ रेंडमाइजेशन, कल ही रवाना हो जाएंगी 36 मतदान पार्टियां

नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत विकास खंड बेतालघाट, धारी, ओखलकांडा व रामगढ़ के लिए मतदान कार्मिकों के तृतीय रैण्डमाइजेशन तथा मतगणना कार्मिकों के प्रथम रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हुई।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत वंदना सिंह की अध्यक्षता में तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनीत तोमर (धारी, बेतालघाट एवं रामगढ़ क्षेत्र) और ब्रजमोहन सिंह रावत (ओखलकांडा क्षेत्र) की उपस्थिति में जिलाधिकारी सभागार कक्ष में आयोजित हुई रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के माध्यम से चारों विकासखंडों के कुल 312 मतदेय स्थलों के लिए 346 मतदान दलों का चयन किया गया, जिनमें बेतालघाट के 102, धारी के 64, ओखलकांडा के 101 और रामगढ़ के 79 मतदान दल शामिल हैं। इन दलों को मतदेय स्थल भी आवंटित कर दिए गये।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रथम व द्वितीय रैण्डमाइजेशन में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की तैनाती कर विकास खंडवार दलों का गठन किया जा चुका था। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा चार मतदान अधिकारी सहित कुल 1730 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। 24 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए ओखलकांडा की 33 तथा बेतालघाट की 3 मतदान पार्टियां 22 जुलाई को ही रवाना होंगी, जबकि अन्य सभी मतदान पार्टियां 23 जुलाई को संबंधित विकासखंड मुख्यालयों से मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी।

इसी क्रम में सोमवार को ही मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइजेशन भी पूरा किया गया। मतगणना के लिए कुल 574 मतगणना सुपरवाइजर और 1573 मतगणना सहायक का डाटा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर में फीड किया गया था, जिनमें से रिजर्व सहित 300 सुपरवाइजर और 1200 सहायक, कुल 1500 कार्मिकों का चयन मतगणना हेतु किया गया है।

इन कार्मिकों को 26 एवं 29 जुलाई को मतगणना प्रशिक्षण दिया जाएगा। रैण्डमाइजेशन की इस प्रक्रिया के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top