Jharkhand

प्रणामी 20 दिनों में कराया 3580 निराश्रितों को भोजन

भोजन प्रसाद वितरित करते ट्रस्ट के सदस्यगण

रांची, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रणामी ट्रस्ट की ओर से विगत 19 माह से चल रहे पीडित मानव सेवा के पावन तीर्थ स्थल मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम पुंदाग के सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में बुधवार को आश्रम के 37 मंदबुद्धि दिव्यांग और सेवादारों के बीच भोजन कराया गया।

इस संबंध मेंं अपना घर आश्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि स्वामी सदानंद महाराज के सानिध्य में कुसुम तुलस्यान के सौजन्य से आयोजित इस आयोजन में, विगत 18 जुलाई से छह अगस्त तक 20 दिनों में 3580 निराश्रित के बीच अन्नपूर्णा सेवा भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।

इसमें जानवी कुमारी, संतोष कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, दीपांजलि कुमारी, संतोष शर्मा, स्वाति कुमारी, मुकुल कुमार, बृजेश सिमरन, निर्मल छावनिका, सिमरन अग्रवाल सहित अन्‍य के सौजन्य से सभी निराश्रितों को भोजन कराया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों को समाज के हर वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, पुजारी अरविंद पांडे, पुर्णमल सर्राफ सहित संस्‍था के अन्य सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top