Uttar Pradesh

वाराणसी में 353 अग्निवीर ने ली देश सेवा की शपथ

देश सेवा को तैयार अग्निवीर

वाराणसी, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में कांटोमेंट क्षेत्र के परेड ग्राउंड में शनिवार की सुबह 353 अग्निवीर (बैच 006) ने परेड में भाग लेकर देश सेवा का शपथ ग्रहण किया। ये अग्निवीर अब देशभर में अपने यूनिट में ड्यूटी पर जाएंगे।

कांटोमेंट क्षेत्र में शनिवार की सुबह परेड के बाद सूबेदार डोर विक्रम पाण्डेय ने बताया कि ब्रिगेडियर जयदीप चंदा के समक्ष अग्निवीर के प्रतिभागियों ने शपथ ली है। सात महीने तक ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर हर प्रकार की ट्रेनिंग करते रहे। कठिन परिश्रम के बाद ये अग्निवीर अब देश के लिए तैयार है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र