RAJASTHAN

350वां शहीदी गुरुपर्व 25 नवम्बर को

jodhpur

जोधपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सिख समाज की ओर से 25 नवम्बर को 350वां शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा।

सेंट्रल प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार जितेंद्रसिंह बत्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर को एक नगर कीर्तन, जो 14 सितंबर को असम के गुरुद्वारा धोबड़ी साहब से आरंभ हुआ था, वह भारत के विभिन्न 65 से अधिक प्रमुख शहरों व लगभग 12 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय जोधपुर पहुंचेगा। इसमें पंज प्यारों के विशेष वाहन की अगुवाई में पवित्र गुरु साहिब की पालकी व गुरु तेग बहादुर साहिब के वस्त्र, शस्त्र लिए विशेष वाहन व सैंकड़ों की संख्या में सेवादार भी साथ चलेंगे।

इस दौरान जोधपुर गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में स्थानीय निवासियों की ओर से स्वागत-सत्कार किया जाएगा। जहां से जोधपुर में नगर कीर्तन सरदारपूरा सी रोड़ होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंचेगा व रात्रि विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को शहीदी गुरुपर्व पर गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में विशेष दीवान सजेंगे। आयोजन में व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top