कोलकाता, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस पर रेड रोड परेड के दौरान 35 छात्र बीमार पड़ गए। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद बीमार छात्रों को देखने अस्पताल गईं। उन्होंने चिकित्सकों से बात की।
मिली जानकारी के अनुसार, हर बार की तरह इस बार भी रेड रोड पर रंगारंग परेड का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर समारोह को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्र मौजूद थे। समारोह के दौरान 35 छात्र अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री भी उन्हें देखने अस्पताल गईं।
चिकित्सकों को संदेह है कि छात्र चिलचिलाती धूप के कारण बीमार पड़े। सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
