Uttar Pradesh

संभल में अलम जुलूस के लिए बुलडोजर लगाकर बनाया गया रास्ता, 35 दुकानें हटवाई गईं

संभल की सब्जी मंडी में दुकानों को ध्वस्त करती जेसीबी।

मुरादाबाद, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में निकलने वाले मोहर्रम के पारम्परिक अलम जुलूस के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी संभल जुलूस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका परिषद ने सब्जी मंडी में करीब 35 अस्थायी दुकानों को हटवाया है। इसके साथ ही बुलडोजर के जरिए तीन घंटे में मिट्टी डालकर रास्ता तैयार किया गया। इस प्रक्रिया से दुकानदारों को नुकसान भी हुआ है।

कोतवाली संभल और थाना नखासा क्षेत्र में अलम जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमले ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं, लेकिन तैयारियों ने सब्जी मंडी में दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है। सब्जी मंडी में जिन 35 अस्थायी दुकानों को हटाया गया है, उन दुकानदारों के मुताबिक, वह 40 सालों से इसी मंडी में दुकान लगा रहे हैं। हर साल यही होता है, नुकसान भी होता है और फिर खर्च भी हमारा ही होता है।

दुकानदार बॉबी रस्तोगी ने बताया कि यहां 10 साल तक अलम नहीं निकला था। एक नेता ने वादा किया और अलम निकलना शुरू हो गया। गरीब दुकानदारों की कोई सुनवाई नहीं होती। दुकानदार विष्णु कुमार बताते हैं कि पहले उनकी दुकान हटाई नहीं जाती थी, लेकिन दबाव बनाकर हटवानी शुरू कर दी गईं‌ 1976 में इसे लेकर झगड़ा भी हुआ था। रमेश चंद्र ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल से यही चला आ रहा है, लेकिन अब भी कोई हल नहीं निकल सका। स्थानीय दुकानदार इरफ़ान के मुताबिक वह 40 सालों से इसी मंडी में दुकान लगा रहे हैं। दुकानदार विष्णु कुमार बताते हैं कि पहले उनकी दुकान हटाई नहीं जाती थी, लेकिन दबाव बनाकर हटवानी शुरू कर दी गईं। 1976 में इसे लेकर झगड़ा भी हुआ था। रमेश चंद्र ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल से यही चला आ रहा है, लेकिन अब भी कोई हल नहीं निकल सका।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top