
भुगतान में देरी ,कटौतियां, अस्पतालों पर होती कार्यवाही चिंताजनक : आईएमए
रोहतक, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोहतक शाखा एवं आयुष्मान भारत से जुड़े 35 निजी अस्पतालों ने रविवार को एक ज्ञापन विधायक भारत भूषण बत्रा को सोपा। आईएमए द्वारा ज्ञापन में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा योजना के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रोहतक की अध्यक्ष डॉ.आरती साहू, सेक्रेटरी अर्जुन नरूला एवं पैटर्न डॉ एसएल वर्मा ने आज विधायक भारत भूषण पत्र से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा।
डॉ साहू ने कहा कि भुगतान में देरी, मनमाने कटौतियाँ और अस्पतालों के साथ की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बेहद चिंताजनक है, क्योंकि इनका सीधा असर उन हज़ारों गरीब मरीजों पर पड़ रहा है जो इस योजना पर अपनी ज़िंदगी बचाने वाले इलाज के लिए निर्भर हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत हो रही इलाज के बिलों के भुगतान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि विधायक मानसून सत्र में उनकी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत हो रही भुगतान में देरी से अस्पताल भी प्रभावित हो रहे हैं। भुगतान में देरी की वजह से हजारों मरीज भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि वे रोहतक के डॉक्टरों की न्यायसंगत माँगों का समर्थन करते है । वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे ताकि गरीबों को इलाज में कोई दिक्कत ना हो और सुधारात्मक कदम उठाए जा सके ।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
