Maharashtra

ठाणे में एक रिहायशी इमारत के कैफ़े में आग से मची अफरा तफरी, 35 लोगों को बचाया गया

मुंबई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा इलाके की एक रिहायशी इमारत स्थित कैफे में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी

मच गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और इमारत के 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है , मौके पर कुलिंग का काम जारी है।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने आज पत्रकारों को बताया कि कलवा के पारसिक नगर स्थित चंद्रभागा पार्क परिसर में स्थित 1,000 वर्ग फुट के कैफे में आज सुबह अचानक आग लग गई थी। तड़वी ने बताया, सुरक्षा कारणों से चंद्रभागा पार्क बी विंग के सभी निवासियों को अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने कहा कि आग से कैफे के अंदर काफी नुकसान हुआ

है, जिसमें मेज, कुर्सियाँ, ग्रेट, फ्रिज, अलमारियाँ और रसोई का अन्य सामान नष्ट हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top