Haryana

हिसार : शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 35 लाख की ठगी

एक आरोपी गिरफ्तार, छह दिन के पुलिस रिमांड पर

हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे

अभियान के तहत हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में मुनाफ़ा दिलाने का झांसा

देकर 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मध्यप्रदेश

के इंदौर निवासी मनीष सोलंकी के रूप में हुई है।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ बंसल ने मंगलवार को बताया कि पिछले वर्ष 28

अक्टूबर को एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से हिसार निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज

कराई थी।शिकायत के अनुसार पांच सितंबर 2024 को शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट

में ऊंचा मुनाफ़ा कमाने का झांसा देकर संपर्क किया गया और उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में

शामिल कर केजवे नामक फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट बनाया गया। ग्रुप एडमिन के कहने पर 30 सितंबर

से 23 अक्टूबर 2024 तक शिकायतकर्ता ने अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक खातों में कुल

35 लाख रुपये जमा कर दिए।

अकाउंट में हर बार फर्जी मुनाफ़ा दिखाया जाता रहा। जब शिकायतकर्ता

ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पहले प्रॉफिट का 10 प्रतिशत जमा कराने और बाद में टैक्स

के नाम पर अतिरिक्त राशि मांगते हुए उसका ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया गया। इसी दौरान

पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मनीष सोलंकी ने पहले से

गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र सिंह लोधी का बैंक अकाउंट कमीशन पर तीसरे व्यक्ति को उपलब्ध

कराया था, जिसके बदले मनीष को 50 हजार रुपये का कमीशन मिला।

आरोपी को अदालत में पेश

करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान

और गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश, ट्रेडिंग

या ऊंचे मुनाफ़े के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज की जानकारी

तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाना को दें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top