Uttrakhand

जिलाधिकारी के जनता मिलन कार्यक्रम में 34 समस्याएं की गई दर्ज

जन जन समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारीउत्तरकाशी

उत्तरकाशी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 34 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दर्ज शिकायतों का 7–10 दिनों के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनता मिलन कार्यक्रम में नदारद रहे जिला प्रोबेशन अधिकारी को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।इस दौरान शिकायतकर्ता चिरंजी प्रसाद अवस्थी द्वारा बताया गया कि धरासू ताराकोट जिब्या मार्ग पर 4 पुलों का निर्माण ब्रिडकुल द्वारा कराया गया है। जिन पर एप्रोच रोड और सेफ्टी वॉल का निर्माण नहीं हुआ है जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी हैं जिलाधिकारी द्वारा इस पर अधिशासी अभियंता ब्रिडकुल से कारण जाना और इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सेवानिवृत्त रेंजर किशोरी लाल द्वारा कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों के बिल भुगतान संबंधी शिकायत को प्रभागीय वनाधिकारी को जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया जिसमें डीएफओ द्वारा बताया कि शासन से स्वीकृति होने के बाद भुगतान किया जाएगा। भटवाड़ी तहसील के ढासला के कमेड़ा तोक में हो रहे भूधंसाव की शिकायत पर भू वैज्ञानिक को सर्वे करने के आदेश दिया है। एक अन्य शिकायतकर्ता द्वारा आपदा में राफ्टिंग के सामान बह जाने के कारण इंश्योरेन्स क्लेम में आ रही शिकायत को लेकर अवगत कराया, जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम प्रधान अलेथ कविता रावत द्वारा लोनिवि की सड़क से मलबा सिंचित खेतों में डाले जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भटवाड़ी से इसके संदर्भ में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर कड़ी फटकार लगाई तथा तत्काल मलबा हटवाने के निर्देश दिये। साथ ही एडीएम मुक्त मिश्रा को संबंधित विभाग के बारे में प्राप्त हो रही अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम हर महीने दूसरे और चतुर्थ मंगलवार को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। और कार्यक्रम में दर्ज समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, पीडी अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत, डीटीडीओ केके जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और यमुना वैली के अधिकारी वीसी के माध्यम जुड़े रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top